Friday, 3 April 2020

बस्तर के धनकुल गीत
000000000000000


मेरे शोध-प्रबन्ध "बस्तर के धनकुल गीत" पर मानव संसाधन विकास विभाग के संस्कृति मन्त्रालय, भारत सरकार के अधीन "दक्षिण-मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र, नागपुर" द्वारा 2008 में "धनकुल गीत" शीर्षक से एक डाक्यूमेन्ट्री फिल्म बनायी गयी थी। यह फिल्म यहाँ प्रस्तुत है। सम्भव है, आपको पसंद आये। हाँ, यह अवश्य ही बताना जरूरी है कि कहीं-कहीं पर कमेन्टेटर रविन्द्र दुरुगकर (उप संचालक, दक्षिण-मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र, नागपुर) ने कुछ बातें अपने हिसाब से भी जोड़ी हैं। Link hai: https://youtu.be/M8WU0adEAC0https://youtu.be/M8WU0adEAC0

No comments:

Post a Comment

आपका हार्दिक स्वागत है, आपकी सार्थक टिप्पणियाँ मेरा मार्गदर्शन करेगी